भाषा का चयन करे: हिंदी | मराठी
होम  |   हम हमारे लिये  |  सहाय्य  |  बाहरी संदर्भ
बचे हुए ३० वर्षों के लिए आवश्यक धनराशी
यदि हम यह मानते है कि हम हमारी आयु के ६०-६५ वर्ष मे निवृत्त होंगे और आगेके ३० बरसों तक हमे आवश्यक धनराशी मिलनी चाहिए तो निवृत्ती के समय हमे निम्नलिखित धनराशी की आवश्यकता होगी :
कनिष्ठ मध्यम वर्ग : रु.१२ लाख
मध्यम वर्ग : रु.२१ लाख
उच्च मध्यम वर्ग : रु.३० लाख
निवृत्ती के पश्चात सुख से अपना बचा हुए जीवन यापन करने के लिए उपरोक्त धनराशी की हमे आवश्यकता होगी | हमारी बची हुई जिंदगी मे यह धनराशी किस तरह प्राप्त की जाये इसका हमे विचार करना होगा | सबसे पहले हमारे लिए आवश्यक है कि हम अपना लक्ष्य तय करें | हमे यह निर्धारित करना होगा कि हमारे बादवाले जीवन मे हर महिने कितनी धनराशी की हमे आवश्यकता होगी |
यदि हमे निवृत्तीवेतन मिलता हो तो वह धनराशी इस राशीसे घटा देनी चाहिए |
शायद तबतक आपके लिए मासिक आय का कोई स्त्रोत बन भी जाये लेकिन आज हम उसपर विचार नही करेंगे | साधारण रूप से निवृत्ती के बाद यदि आपको हर महिना रु.१०००/- की आवश्यकता हो तो उस समय आपके पास रु.१.५ लाख की धनराशी होनी चाहिए | यदि आपको हर मास १० हजार चाहिए तो उसके लिए आपके पास १५ लाख होने चाहिए और यदि आप १२ हजार प्रति मास चाहते हो तो आपके पास १८ लाख रुपये होने चाहिए |
यदि निवृत्तीके समय आपको ग्रॅच्युईटी तथा अन्य धनराशी मिलनेवाली हो तो उसे इस धनराशी से घटा देना चाहिए |
अब जो भी धनराशी बचेगी वह होगी आपके लक्ष्य की धनराशी | यहांपर इस बात को माना गया है कि यदि आपको कोई धनराशी एक साथ मिलती है तो उसे आपने खर्च करने के बजाय अपने बचे जीवन के लिए बचाकर रखी है | किसी भी शहर मे यदि अपने नाम से कोई घर न हो तो घर का किराया यह एक बडा खर्च होता है जिसका प्रावधान करना आवश्यक होता है | हमे इस भ्रम मे नही रहना चाहिए कि हम बेटे के पास रहेंगे या बेटी के पास रहेंगे | यदि रहना संभव हो तो अच्छा ही है | इस तरह जब आपके लक्ष्य की धनराशी निर्धारित हो जाती है तो आपके लिए जरुरी है कि आप पैसा बचाकर रखना शुरु करें | यह शुरुआत आप जितनी जल्द करेंगे उतनी ही कम धनराशी आपको हर मास बचानी होगी| यदि आपके आपके ६५ वर्ष की आयु मे १० लाख कमाने हो तो :
६० वे बरस से हर मास १४००० रुपये
५५ वे बरस से हर मास ६००० रुपये
५० वे बरस से हर मास ३००० रुपये
४५ वे बरस से हर मास १७०० रुपये
४० वे बरस से हर मास १००० रुपये
इस विवेचन से आप समझ जायेंगे कि जल्द से जल्द पैसा बचाने की प्रक्रिया प्रारंभ करना आपके लिए कितना जरुरी है |
   
<<
उपरोक्त विषय में अधिक मदद / जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

Contents, creation and hosting by Narendra Parmar © 2023